पिथौरागढ़: नेटवर्क विहीन गांवों को संचार सुविधा से जोड़ने के संबंध में डीएम ने मोबाइल टावर लगाने के दिए निर्देश

पिथौरागढ़ जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। डीएम रीना जोशी की अध्यक्षता में नेटवर्क विहीन गांवों को संचार सुविधा से जोड़ने के संबंध में बैठक हुई। उन्होंने जिओ कंपनी और बीएसएनएल को दिसंबर तक मोबाइल टावर स्थापित करने के निर्देश दिए।

दूरस्थ क्षेत्रों में जिओ और बीएसएनएल को मोबाइल टावर लगाने की दी गई स्वीकृति

डीएम ने कहा कि यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड की ओर से जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में जिओ और बीएसएनएल को मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि टावर स्थापना के लिए स्वीकृत प्रस्ताव किसी दशा में रद्द नहीं किया जाएगा।

शीघ्र भूमि चिह्नित करते हुए करें आवश्यक कार्यवाही

उन्होंने कंपनियों को निर्देशित किया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से टावर स्थापना के लिए शीघ्र भूमि चिह्नित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें ताकि नेटवर्क से वंचित लोगों को संचार सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि टावर स्थापना कार्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी।

मोबाइल टावर लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के दिए निर्देश

पिथौरागढ़ डीएम रीना जोशी ने बताया कि जिले के 78 से अधिक गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। इनमें से अधिकांश गांव धारचूला और मुनस्यारी के ऊपरी क्षेत्रों में हैं। डीएम ने संचार कंपनी के अधिकारी और एसडीएम धारचूला दिवेश शाशनी को गुंजी, कुटी, सेला और बूंदी में मोबाइल टावर लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मौजूद रहे

बैठक में एडीएम फिंचा राम चौहान, ईई यूपीसीएल नितिन गर्खाल, बीएसएनएल के अधिकारी और जिओ कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।