पिथौरागढ़: 15 साल के कृष्ण कुमार की खास पहल, दौड़ के माध्यम से दे रहें यह खास संदेश, सभी 13 जिलों में लोगों को करेंगे जागरूक

पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ़ के 15 वर्षीय कृष्ण कुमार दौड़ के माध्यम से नशे से दूर रहने का खास संदेश दे रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

नशे से दूर रहने का दे रहें संदेश

मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार 22 दिन में 600 किमी का लक्ष्य लेकर दौड़ शुरू कर जिला मुख्यालय पहुंचे। जिस पर यहां डीएम अनुराधा पाल ने किशोर का हौसला बढ़ाकर उसके प्रयास की सराहना की। कृष्ण पिथौरागढ़ से दौड़ शुरू कर मंगलवार को कांडा के घिंघारूतोला पहुंचे थे। बुधवार को घिंघारूतोला से बागेश्वर पहुंचकर उन्होंने डीएम पाल से भेंट की। बताया है कि कृष्ण कुमार प्रदेश के सभी 13 जिलों में 30,000 लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे।