पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। डीएम ने अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया है। उन्होंने अधिकारियों से नोटिस देकर सप्ताह भर में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।
सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण, अवैध निर्माण को हटाना के दिए निर्देश
शुक्रवार को नगर के टकाना स्थित जिला सभागार कक्ष में डीएम रीना जोशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने लोनिवि, नगरपालिका, वनविभाग, जल निगम, एनएच के अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी व पुलिस विभाग के सहयोग लेकर सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण, अवैध निर्माण को हटाना के निर्देश दिए हैं।
उपजिलाधिकारियों को जीआईएस मैपिंग कराने के दिए निर्देश
इसके अलावा उन्होंने विभागीय अधिकारियों से विभाग की भूमि कहां-कहां है व उसकी जीआईएस मैपिंग कराने को भी कहा है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों से तहसीलों में ड्रोन कैमरे के माध्यम से फोटोग्राफी करते हुए फोटोग्राफ्स एकत्रित कर जीआईएस मैपिंग कराने के निर्देश दिए हैं।
मौजूद रहे
बैठक में एसपी लोकेश्वर सिंह,अधिशासी अभियंता लोनिवि रिचा भट्ट, एआरटीओ कृष्ण चंद्र पलडिया, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका राजदेव जायसी समेत सम्बंधित विभागों के अधिकारी व वीसी के माध्यम से एसडीएम दिवेश शशनी, एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला मौजूद रहे।