पिथौरागढ़: नगर के पुलिस लाइन में आयोजित भर्ती के दौरान एक युवती बेहोश होकर गिर गई। बाद में पुलिस कर्मियों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया।
शारीरिक परीक्षा के समय युवती रस्सी कूद के दौरान अचानक गिर गई और बेहोश हो गयी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित भर्ती के दौरान शारीरिक परीक्षा के समय युवती रस्सी कूद के दौरान अचानक गिर गई और बेहोश हो गयी। महिला कास्टेबल रमा गिरी ने युवती को गोद में उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया और बाद में अन्य कर्मियों ने जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। युवती की स्थिति सामान्य है। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।