पिथौरागढ: सीमांत में जाम बना मुसीबत, पुलिस चालान में व्यस्त


पिथौरागढ में सीमांत में सड़कों पर आए दिन जाम लगने से लोगों की मुसीबत बढ़ने लगी है। ऐसे में यातायात को दुरूस्त रखने के लिए जगह-जगह पुलिस कर्मी भी तैनात हैं, लेकिन पुलिस केवल चालान करने तक ही सीमित रह गई है।

जाम लगने से जनता परेशान-

जिला मुख्यालय से लेकर धारचूला, बेरीनाग  सहित अन्य इलाकों में जाम लगने से लोगों जूझते रहे। नगर के घंटाकरण, रई, कुमौड़, लिंकरोड़ सहित अन्य इलाकों में लोगों को जाम के कारण खासी दिक्कत उठानी पड़ी। सबसे अधिक दिक्कत जिला अस्पताल के समीप जाम लगने से हुई। कई देर तक वाहन मार्ग में फंसे रहे। इससे अस्पताल जा रहे रोगियों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी। वहीं कई लोग अपने बच्चों को लेने स्कूल जा रहे थे, जाम में फंसने के कारण वे समय से स्कूल नहीं पहुंच सके। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।