पिथौरागढ़: बैंक मैनेजर ने तोड़ा दम, सिक्योरिटी गार्ड ने आग लगाकर जान से मारने का किया था प्रयास

10 दिन तक जिंदगी के लिए लड़ते रहने के बाद एससबीआई शाखा प्रबंधक मोहम्मद ओवेश ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।

नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर किया था  रेफर

छह मई की सुबह करीब 10 बजे एसबीआई धारचूला में तैनात सुरक्षा गार्ड दीपक क्षेत्री निवासी भगवानपुर, राजावाला (देहरादून) ने बैंक प्रबंधक मोहम्मद ओवेश पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।इससे बैंक और बाजार में खलबली मच गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और सेना ने किसी तरह आग बुझाकर झुलसे प्रबंधक को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद 40 प्रतिशत तक जले प्रबंधक ओवेश को हेलीकाॅप्टर से हल्द्वानी स्थित कृष्णा अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने के चलते उन्हें एंबुलेंस से दिल्ली के अपोलो अस्पताल भेजा गया था। 10 दिन तक जिंदगी के लिए लड़ते रहने के बाद  बैंक प्रबंधक ओवेश ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। प्रबंधक ओवेश बिहार के रहने वाले थे।

आईपीसी की धारा 302 की, की जाएगी बढ़ोतरी

कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने बताया कि बैंक प्रबंधक के परिजनों से मंगलवार को फोन पर उनके निधन की सूचना मिली है।आरोपी गार्ड दीपक क्षेत्री को पुलिस ने उसी दिन हिरासत में लेकर धारा 307/436 आईपीसी के अंतर्गत केस दर्ज किया था। परिजनों या बैंक की ओर से लिखित तहरीर मिलने के बाद आईपीसी की धारा 302 की बढ़ोतरी की जाएगी।