पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ में धारी-क्वारबन-बेलतड़ी सड़क निर्माण को ग्रामीणों का धरना जारी है।
कहीं यह बात
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को बारिश में भी ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चार क्वारबन सड़क कटिंग हुए 18वर्ष से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अब तक सड़क में डामरीकरण न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि बारिश के दौरान कच्ची सड़क नाले में तब्दील हो जाती है। इससे लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन धारी से क्वारबन चार किमी सड़क में डामरीकरण और क्वारबन-बेलतड़ी के बीच पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं करती वे आंदोलन में डटे रहेंगे।
रहें मौजूद
जिसमें भुवन भट्ट, दीपक भट्ट, राधा देवी, आनंदी देवी, बीडीसी सदस्य अशोक भट्ट, प्रधान कुंदन सिंह, प्रधान क्वारबन योगेश सिंह, राधिका देवी, फकीर सिंह, हरीश सिंह आदि मौजूद रहे।