वार्ड लक्ष्मेश्वर में जाखन देवी से लक्ष्मेश्वर
तक प्रांतीय खंड की रोड पर जगह-जगह मलबा गिरा हुआ है नालियां बंद है और काफी जगह पर नालियां टूट कर उन में गहरे गड्ढे बन गए हैं । नगर पालिका के सभासद अमित शाह मोनू ने बताया कल रात मिट्टी के ढेर के कारण पांडे खोला का एक युवक गिरकर चोटिल हो गया जिसको नगर पालिका के सभासद अमित साह (मोनू) और उनके साथियों पीयूष पांडे एवं विनोद चौहान द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया ।
लिखित देने के बावजूद नहीं हुई कार्यवाही
सभासद अमित साह (मोनू) ने बताया कि प्रांतीय खंड को पहले भी नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी द्वारा लिखित में दिया गया कि इन नालियों के गड्ढों को भी भर दिया जाए लेकिन उनके द्वारा अभी तक भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी है ।
जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी
सभासद अमित साह मोनू ने बताया की नालियों से पानी रोडो में बह रहा है और उसके बाद लोगों के मकानों में पानी घुस रहा है और मकानों को नुकसान पहुंचा रहा है विभाग को बार-बार कहने के बाद भी विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है । उन्होंने कहा कि जान माल की जो भी क्षति होगी उसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी ।