पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित महिला को दिल्ली से पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक सीमांत में कुछ लोगों गिरोह बनाकर असंवैधानिक तरीके से शेयर मार्केट मे पैसा लगाकर अधिक मुनाफा अर्जित करने का लालच देकर धोखाधड़ी कर रहे हैं।
दिल्ली से किया गिरफ्तार
एसपी लोकेश्वर के निर्देश पर पुलिस ने ऐसे 17 लोगों के खिलाफ धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। उक्त गैगस्टर एक्ट की आरोपी मुरादाबाद यूपी निवासी महिला माधुरी गहलोत को टीम ने साईबर सैल की मदद से दिल्ली से गिरफ्तार किया है। महिला पर विभिन्न थानों में नौ मुकदमे पंजीकृत हैं।
टीम में शामिल पुलिस कर्मी
टीम में डीडीहाट एसएचओ हिमांशु पंत, साईबर सैल प्रभारी मनोज पांडेय, एसओजी प्रभारी हेम तिवारी, एसआई आरती, हेड कांस्टेबल जरनैल सिंह, नंदन सिंह, हेम चंद्र सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार, विपिन ओली, कमल तुलेरा शामिल रहे।