पिथौरागढ: युवाओं ने वीडीओ, वीपीडीओ परीक्षा में लगाया धांधली का आरोप, जांच की मांग पर निकाली रैली

पिथौरागढ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां युवाओं ने युवाओं ने वीडीओ, वीपीडीओ परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए रैली निकाली और इसकी जांच की मांग की।

जांच की उठाई मांग-

जिसमें  प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार में विभिन्न भर्तियों में धांधली की जा रही है, जो बेरोजगारों के साथ धोखा है। कहा अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष, सचिव व परीक्षा नियंत्रक को पद से हटाया जाना चाहिए। युवाओं ने यूकेएसएसएससी ने समूह ग के 854 पदों के लिए 4 व 5 दिसंबर को परीक्षा कराई थी। जिसमें पूरे प्रदेश से 1 लाख 46 हजार से से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल रहे। तीन पालियों में कराई गई परीक्षा में कई सही प्रश्नों को डिलीट कर दिया है। गलत उत्तरों को आयोग द्वारा संशोधित उत्तर कुंजी में सही मान लिया है, जिससे सैकड़ों छात्र-छात्राएं चयन से वंचित हो गए हैं। कहा भ्रष्टाचार हटाने की बात कहने वाली सरकार खुद भ्रष्टाचार फैला रही है। कहा वीडीओ व वीपीडीओ की परीक्षा में धांधली कर प्रदेश के बेरोजगारों के साथ अन्याय किया गया है, जिसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

दी यह चेतावनी-

इस दौरान युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश के युवा सड़कों पर उतरेंगे।