पिथौरागढ़ से एक युवक के गहरी खाई में गिरने से मौत की खबर सामने आई है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
मृतक की पहचान खड़क सिंह(27) पुत्र केशर सिंह निवासी धामी गांव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक शादी-समारोह में फोटो और वीडियोग्राफी करने का कार्य करता था। बुधवार को एक शादी समारोह से लौटते वक्त वह गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।