March 20, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: प्रेम प्रसंग के चलते युवक के दोस्त की मौत, निभाने चला था दोस्ती, गवानी पड़ी जान

 1,206 total views,  26 views today

हमने अक्सर फिल्मों और असल जिंदगी में भी देखा है कि दोस्ती में लोग क्या कुछ नहीं कर गुजरते। लेकिन क्या अपने दोस्त का साथ देना किसी को इतना महंगा पड़ सकता है कि उसको अपनी जान से ही हाथ धोना पड़े? जी हां! ऐसी ही एक खबर से हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं जो सामने आई है प्रदेश के पर्वतीय जिले पिथौरागढ़ से।

प्रेम प्रसंग के चलते अपने दोस्त को साथ लेकर प्रेमिका के घर पहुंच गया प्रेमी

कथित तौर पर बेरीनाग के ग्वीर गांव के रहने वाले सचिन कुमार और बागेश्वर के नामिक गांव निवासी एक युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते युवक अपने दोस्त अंकित कुमार के साथ प्रेमिका से मिलने उसके गांव जाने की ठान ली। अंकित ने भी दोस्त का साथ देने के लिए साथ चलने का फैसला किया। सचिन और अंकित मोटर साइकिल से बागेश्वर जिले के गोगिना तक पहुंचे। और आखिरकार दोनों वहां से पैदल चलकर नामिक गांव स्थित युवती के घर पहुंच ही गए।

दोस्त की प्रेमिका के घर पहुंचे युवक को गवानी पड़ी जान

सचिन और अंकित युवती के घर तक तो पहुंच गए लेकिन जल्द ही युवती के परिजनों को ज्ञात हो गया की ये दोनों युवक कौन हैं और किसलिए आए हैं। परिजनों को युवकों का इस तरह आना बिल्कुल रास नहीं आया और वह आगबबूला हो गए और आक्रोश में आकर उन्होंने दोनों युवकों पर पथराव कर दिया। पथराव से भयभीत होकर सचिन कुमार गांव से ऊपर की तरफ भागा तो अंकित कुमार नीचे की तरफ दौड़ पड़ा और दौड़ते दौड़ते आनन–फानन में वह खाई में गिर गया और उसकी मौत हो गई।

मामला हुआ गंभीर, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

मृतक के पिता द्वारा नाचनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक अंकित कुमार के पिता खाद्य विभाग में कार्यरत हैं और बड़ा भाई एलटी शिक्षक है। बता दें कि मृतक युवक के अनुसूचित जाति का होने के कारण यह मामला गंभीर हो गया है।

You may have missed