राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पीएम मोदी ने दी सलाह, कहा पाबंदियां लगाते समय लोगों की आजीविका का भी रखें ध्यान, जाने


दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। भारत में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है। सभी राज्यों में यही हालात बनें हुए हैं। जिसके चलते गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।

कोविड नियमों का पालन अनिवार्य-

राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेस के जरिए संवाद के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नियमों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को हम जितना सीमित रख पाएंगे समस्‍याएं उतनी ही कम होंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्‍यमंत्रियों को सलाह दी कि वे कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोई भी रणनीति बनाते समय ध्यान रखें कि लोगों की आजीविका और आर्थिक गतिविधियों को कम से कम नुकसान पहुंचे। साथ ही अर्थव्यवस्था की रफ्तार भी बरकरार रहे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए निर्देश भी दिए।