प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यांवन की समीक्षा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाइब्रिड शिक्षा प्रणाली पर जोर दिया है। उन्होंने स्कूली बच्चों को प्रौद्योगिकी के अत्यधिक बोझ से बचाने के लिए नियमित कक्षा तथा ऑनलाइन कक्षा में संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
नई दिल्ली में कल नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन की समीक्षा बैठक में उन्हें राष्ट्रीय पाठ्यक्रम स्वरूप तैयार करने की प्रगति से अवगत कराया गया।
स्कूलों में बच्चों की स्वास्थ्य जांच भी होनी चाहिए
इस बैठक में यह सुझाव दिया गया कि आंगनवाड़ी केंद्रों के डेटाबेस को स्कूलों के डेटाबेस से एकीकृत किया जाना चाहिए। प्रौद्योगिकी की सहायता से स्कूलों में बच्चों की स्वास्थ्य जांच भी होनी चाहिए।
मृदा परीक्षण से जोडा जाना चाहिए
प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि विज्ञान प्रयोगशालाओं वाले माध्यमिक स्कूलों को अपने क्षेत्र के किसानों के साथ सम्पर्क कर मृदा परीक्षण से जोडा जाना चाहिए, ताकि मिट्टी की गुणवत्ता के बारे में जागरूकता विकसित की जा सके।
वही शिक्षाविद् संत चौधरी कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से छात्रों को बहुत फायदा होगा।
More Stories
उत्तराखंड: कल बंद रहेगा उत्तराखंड सचिवालय, जारी हुआ आदेश
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जवानों को किया सम्मानित, की यह बड़ी घोषणाएं
अल्मोड़ा: बद्रीदत्त पांडेय कैंपस में देवभूमि उद्यमिता केंद्र खुला