16 फरवरी से तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन TERI (The Energy and Resources Institute’s) का कल आगाज होने वाला है । जिसमें पीएम मोदी TERI के विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन में शामिल होकर उद्घाटन भाषण देंगे ।
जलवायु परिवर्तन समेत इन विषयों पर होगी चर्चा
शिखर सम्मेलन का विषय है: “टूवर्ड्स अ रेजीलियंट प्लैनेटः एनश्योरिंग अ सस्टेनेबल एंड इक्वीटेबल फ्यूचर”है इसमें जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा संक्रांति, वैश्विक साझा संसाधन और उनकी सुरक्षा जैसे विषयों पर चर्चा होगी ।
ये करेंगे प्रतिभाग
शिखर सम्मेलन में डोमीनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति लुई एबीनादेर, गयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली, संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना जे. मोहम्मद लेंगे हिस्सा इसके साथ ही अंतर-सरकारी संगठनों के प्रमुख, एक दर्जन से अधिक देशों के मंत्री/राजदूत तथा 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भी इसमें हिस्सा लेंगे ।