9 साल में पहली बार मिस्र की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सेशन का भी करेंगे नेतृत्व

देश विदेश की खबरों से हम आपको रूबरू करवाते रहते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2023) पर पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सेशन का नेतृत्व करेंगे। पीएम मोदी ने नौ साल पहले पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के वार्षिक आयोजन का प्रस्ताव रखा था, उसके बाद यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 20 से 25 जून 2023 तक अमेरिका और मिस्र के दौरे पर रहेंगे।

9 साल में पहली बार मिस्र की यात्रा पर पीएम मोदी

पीएमओ ने जानकारी दी कि पीएम मोदी 24-25 जून 2023 तक मिस्र की राजकीय यात्रा काहिरा की यात्रा करेंगे। यह यात्रा मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी के निमंत्रण पर है। यह प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली यात्रा होगी।

21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ‘नॉर्थ लॉन’ में होगा योग सेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्यक्रम को लेकर जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ”नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग सत्र में हिस्सा लेने के लिए सादर आमंत्रित करते हैं।” योग सत्र 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ‘नॉर्थ लॉन’ में सुबह आठ बजे से नौ बजे तक होगा, जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित है।

अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करेंगे पीएम मोदी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 जून को अमेरिका के राष्ट्रपति के घर व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का आधिकारिक तौर पर स्वागत होगा। पीएम मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्वीपक्षीय मुद्दों पर बातचीत होगी। इसके बाद पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इसमें प्रतिनिधि सभा और सीनेट शामिल है।

पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों से भी करेंगे मुलाकात

बताया गया कि 22 जून की शाम पीएम मोदी राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी द्वारा रखे गए स्टेट डिनर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं 23 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और राज्य सचिव एंटनी बिल्नकेन द्वारा संयुक्त रूप से होस्ट किए गए लंच में जायेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी प्रमुख सीईओ, पेशेवरों और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत करेंगे। वहां पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे।