देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। न्यूयार्क स्थित न्यूजवीक मैगज़ीन कवर पर पीएम नरेंद्र मोदी को जगह मिली है।
न्यूजवीक मैगज़ीन कवर पर पीएम नरेंद्र मोदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस न्यूजवीक मैगज़ीन कवर पर इंदिरा गांधी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का नाम शामिल हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पत्रिका के अप्रैल 1966 अंक के कवर पर दिखाया गया था। इस मैगज़ीन कवर में जगह पाने वाले वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद दूसरे प्रधानमंत्री हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया था इंटरव्यू
रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूयॉर्क स्थित पत्रिका ने मार्च के अंत में लिखित सवाल देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था। जिसमें सवाल, भारत-चीन की स्थिति, राम मंदिर, अनुच्छेद 370 सहित अन्य पर केंद्रित थे। इसमें न्यूजवीक टीम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 90 मिनट तक बातचीत हुई।