December 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड: दूसरे दिन का मैच कम रोशनी के कारण समय से पहले हुआ रद्द, भारत का स्कोर रहा 146/3

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप  फाइनल का मैच पहले दिन बारिश के चलते नहीं हो सका  था । और दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म हो गया। दूसरे दिन (कल) का खेल 98 ओवर का होना था, लेकिन खराब रोशनी के कारण 64.4 ओवर तक ही हो सका।  अंपायरों ने रोशनी की स्थिति का आकलन करने के बाद भारतीय समयानुसार रात 10 बजकर 40 मिनट पर दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की। अब अगर आज सब कुछ सही रहा तो तीसरे दिन (आज) का खेल तय समयनुसार खेला जाएगा ।

भारत  का स्कोर…

भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान के साथ 146 रन बना लिए हैं।
कप्तान विराट कोहली 44 और उप कप्‍तान अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हो चुकी है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 34 और शुभमन गिल ने 28 रन की पारी खेली।

पहले सेशन में भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत

पहले सेशन में भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत हुई लेकिन सलामी बल्लेबाजों के विकेट गिरने के बाद स्कोर काफी धीमी गति से बढ़ा ।पुजारा भी ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं पाए, इस तरह टीम इंडिया के शुरुआती के तीन विकेट जल्दी गिर गए।

error: Content is protected !!