पीएम नरेंद्र मोदी ने की पेरिस ओलंपिक मेडलिस्ट से मुलाकात, कहीं यह बात

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पेरिस ओलंपिक समाप्त हो गया है। जिसके बाद सभी भारतीय एथलीट्स वतन लौट चुके हैं।

पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीट्स से की मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीट्स से मुलाकात की। इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 मेडल जीते, जिसमें 5 कांस्य पदक और एक रजत पदक शामिल रहा। जिनमें मनु भाकर, सरबजोत सिंह, स्वप्निल कुशाले, भारतीय पुरुष हॉकी टीम और नीरज चोपड़ा का नाम शामिल हैं। सभी को पीएम ने बधाई दी।

दी शुभकामनाएं

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के दौरान दिए अपने भाषण में कहा कि मेरे प्रिय देशवासियों, आज हमारे पास वे युवा हैं जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में हमारा तिरंगा ऊंचा किया। मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से सभी एथलीटों को बधाई देता हूं। हम नए सपनों और संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे और लगातार प्रयासों से उन्हें पूरा करेंगे। कुछ दिनों में हमारे पैरा-एथलीट भी पैरालंपिक्स के लिए पेरिस रवाना होंगे, उन्हें भी मेरी शुभकामनाएं।