उत्तराखंड: पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंचे पिथौरागढ़ जिले के जोलिंगकोंग, सीएम धामी ने किया स्वागत.. आदि कैलाश पर्वत व पार्वती सरोवर के दर्शन के साथ पार्वती मंदिर में करेंगे पूजा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंच गए हैं। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़ एवं अल्मोड़ा जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए हैं।

सीएम धामी ने किया स्वागत

सीएम धामी ने पिथौरागढ़ जिले के जोलिंगकोंग हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पिथौरागढ़ शहर में भी तैयारियां की गई है। वही अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम को फूलों से सजाया गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। जिसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

कुमाऊं दौरे पर पीएम

इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी यात्रा विवरण के हवाले से अधिकारियों ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी अपने दौरे की शुरूआत जोलिंगकोंग में भगवान शिव के धाम आदि कैलाश पर्वत, ओम पर्वत के दर्शन के साथ पार्वती सरोवर के दर्शन करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री गुंजी गांव जाएंगे गुंजी में प्रधानमंत्री का ‘रं’ जनजाति के लोगों द्वारा पारंपरिक रूप से स्वागत किया जाएगा। जहां उन्हें पारंपरिक पगड़ी और शरीर के उपरी क्षेत्र में पहना जाने वाला वस्त्र ‘रंगा’ दिया जाएगा। गुंजी में स्थानीय लोगों तथा सुरक्षा बलों से भेंट करने के बाद प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। साथ ही बताया कि उसके बाद प्रधानमंत्री अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा करेंगे और उसके पश्चात् फिर पिथौरागढ़ शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।