पीएम नरेंद्र मोदी ग्यारहवीं वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज एक दिन के दौरे पर भोपाल जाएंगे। पीएम मोदी भोपाल में चल रहे तीनों सेनाओं के संयुक्‍त कमाण्‍डर सम्‍मेलन को भी सम्‍बोधित करेंगे।

वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

प्रधानमंत्री भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन से नई दिल्ली के बीच नई वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 3:15 बजे- रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे। यहां वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे। दोपहर 3:35 बजे-कार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3:45 बजे- बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। शाम 4:10 बजे- भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।