प्रसाद वितरण में लोगों पर बंदूक तानने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अयोध्या: पूरा ब्लॉक के ग्रामसभा हैसा मोहर्रम में दशहरे के दिन‌ अरती के दौरान प्रसाद वितरित कर रहे लोगों पर एक व्यक्ति ने बंदूक तान जान से मारने की‌ धमकी दी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

पहले भी कर चुका है जान से मारने की‌ कोशिश

जानकारी के मुताबिक दशहरे के दिन आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जा रहा था तभी वहां पवन सिंह नाम का व्यक्ति आ पहुंचा। उसने प्रसाद वितरित करते मयाराम निषाद ,फूलचंद ,श्याम कुमार, मनोज कुमार, संदीप कुमार, सुधरा देवी ,सुदामा देवी के ऊपर बंदूक तान दी तभी वहां कुछ भक्तगण पहुंचे और पवन सिंह को वहां से भगा दिया गया। पवन सिंह वहां से सभी को जान से मारने की‌ धमकी देकर चला गया।इससे 6 माह पहले जितेंद्र निषाद की हत्या करने की कोशिश पवन ने की थी। उसके हाथ पांव भी तोड़ दिए थे आज भी उनका इलाज चल रहा है। लोगों के मुताबिक पवन सिंह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। महाराजगंज थाने में लगभग आधा दर्जन मुकदमे इसके नाम पंजीकृत हैं।थाना अध्यक्ष महाराजगंज वीरेंद्र राय ने बताया की मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पवन सिंह और राहुल यादव किसी व्यक्ति से लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपनी मोटरसाइकिल अपाचे जिसका वास्तविक नंबर यूपी 42 AE 10 38 को बदलकर मोटरसाइकिल के आगे पीछे दोनों तरफ कूट रचित नंबर प्लेट यूपी 42 एसी 2655 लगाकर गगौली चौराहे की तरफ से रसूलाबाद की तरफ जाते समय अभियुक्त पवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से अवैध तमंचा वा कारतूस बरामद हुआ तथा अभियुक्त राहुल यादव अंधेरे का लाभ लेते हुए भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दी गई है।