श्री सुखबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ के आदेशानुसार, श्री आर0 एस0 रौतेला, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनांक- 26-08-2021 को थानाध्यक्ष झूलाघाट श्री सुनील सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना झूलाघाट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान ग्राम बड़ालू स्थित एक दुकान में चैकिंग कर अभियुक्त सुनील साह पुत्र श्री गोविन्द साह, उम्र 40 वर्ष, निवासी- ग्राम बड़ालू थाना झूलाघाट, पिथौरागढ़ के कब्जे से कुल 33 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व 12 बोतल बीयर बरामद की गई ।
अभियोग पंजीकृत किया गया
अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अंर्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी गण:-
थानाध्यक्ष- सुनील सिंह बिष्ट, उ0नि0 संजय कुमार,
कानि0 मनमोहन भण्डारी, HG बहादुर चंद शामिल रहे ।