देहरादून: उत्तराखंड से दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी कर हरियाणा ले जा रहे चार व्यक्तियों को देहरादून ( डोईवाला ) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
दुर्लभ प्रजाति का कछुआ मिला
जानकारी के अनुसार चारों व्यक्ति रोहित पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी एफ/2 भीम सैनी कॉलोनी बल्लभगढ़, फरीदाबाद, गोविंद निवासी सिकंदरपुर थाना खेड़ी सितौला, जिला गुरूग्राम, प्रहलाद कुमार पुत्र गणेश कुमार निवासी शाहपुरा, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, धरम वीर पुत्र जयपाल निवासी ग्राम ठोरका, हयातपुर, गुरूग्राम, हरियाणा ने पुलिस को बताया कि वे सब कछुए की पूजा करने से धन दौलत प्राप्ति के लिए कछुए को साथ ले जा रहे थे ।
देर रात पुलिस ने लालतप्पड़ क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की तो हरिद्वार की ओर से आ रहे चार चालक की गाड़ी को रोका और पूछताछ की तो वह ठीक से सही उत्तर नहीं दे पाए । तलाशी करने के बाद उनके पास से दुर्लभ प्रजाति का कछुआ मिला ।
चारों अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
वहीँ पूछताछ के दौरान चारों अभियुक्तों ने बताया कि उनके वहां कछुए को शुभ माना जाता है। कछुए की पूजा करने से धन दौलत की प्राप्ति होती है। चारों अभियुक्तों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है ।