अस्पताल में जन्म के समय ही बच्चों को हाथोंहाथ आधार कार्ड उपलब्ध कराने की हो रही तैयारी, देंखे पूरी जानकारी

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) नवजात शिशुओं को हाथोहाथ आधार कार्ड उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है। जल्द ही अस्पतालों में आधार एनरोलमेंट की सुविधा दी जाएगी जिसके ज़रिए हाथोहाथ नवजात शिशुओं का आधार कार्ड बना दिए जाएंगे।भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण इसके लिए बर्थ रजिस्ट्रार के साथ टाइअप करने की कोशिश कर रहा है।

बच्चे के जन्म के समय एक तस्वीर क्लिक करके बनाया जाएगा आधार कार्ड

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्य अधिकारी सौरभ गर्ग ने कहा कि देश में हर साल 2 से 2.5 करोड़ बच्चे जन्म लेते हैं। उन्हें आधार में एनरोल करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए बच्चे के जन्म के समय एक तस्वीर क्लिक करके उसके आधार पर आधार कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम पांच साल से कम उम्र के बच्चों का बायोमेट्रिक्स नहीं लेते हैं, लेकिन इसे उसके माता-पिता में से किसी एक के साथ या तो माता या पिता के साथ लिंक करते हैं। पांच साल की उम्र पार करने के बाद बच्चे का बायोमेट्रिक्स लिया जाता है।