राष्ट्रपति ने वायु सेना के बहादुर जवानों को किया सम्मानित, शौर्य चक्र और वायु सेना मेडल से नवाजा, देखें लिस्ट

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस के मौके सेना के बहादुर जवानों को सम्मानित किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन जवानों को शौर्य चर्क और वायु सेना मेडल (वीरता) से सम्मानित किया।

इन्हें मिला शौर्य चक्र

🏅🏅विंग कमांडर वर्नोन डेसमंड कीन वीएम (31215) फ्लाइंग (पायलट)
🏅🏅स्क्वाड्रन लीडर दीपक कुमार (32754) फ्लाइंग (पायलट)

इन्हें मिला वायु सेना मेडल (वीरता)

🏅🏅विंग कमांडर जसप्रीत सिंह संधू, फ्लाइंग (पायलट)
🏅🏅विंग कमांडर आनंद विनायक अगाशे, फ्लाइंग (पायलट)
🏅🏅स्क्वाड्रन लीडर महिपाल सिंह राठौर, फ्लाइंग (पायलट)
🏅🏅जूनियर वारंट ऑफिसर (JWO) विकास राघव, IAF (गरुड़
🏅🏅विंग कमांडर अक्षय अरुण महाले, फ्लाइंग (पायलट)
🏅🏅अश्विनी कुमार, फ्लाइट गनर