जेलों में बंद केदियों को भी मिलेगी उच्च शिक्षा, इन परीक्षाओं में शामिल होने का मिलेगा मौका


अब जेल में बंद कैदी भी उच्च शिक्षा ले सकेंगे। जिसमें
उत्तर प्रदेश में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने राज्य की जेलों में बंद सजा पा रहे बंदियों को स्नातक और परास्नातक स्तर की उच्‍च शिक्षा देने की पहल शुरू की है।

स्नातक और परास्नातक परीक्षा में होंगे शामिल-

जेल में बंद कैदियों को स्नातक और परास्नातक की परिक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। यह जेल में बंद कैदियों के लिए नई पहल शुरू की गई है। जिसमें बरेली केंद्रीय जेल के साथ मेरठ, फतेहपुर, अयोध्‍या, आगरा, गोरखपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, आजमगढ़, झांसी, फतेहगढ़ वाराणसी और बरेली जिला व नैनी की केन्द्रीय जेलों के बंदियों को स्नातक और परास्नातक स्तर की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

30 अगस्त को होंगी परीक्षा-

जिसमें अब नैनी जेल के करीब 40 कैदियों की स्नातक और परास्नातक स्तर की पहली परीक्षाएं इसी साल अगस्त माह में आयोजित की जाएगी।