नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के चेयरमैन हल्द्वानी निवासी प्रोफेसर प्रदीप जोशी को सम्मानित किया गया है।
उच्च शिक्षा और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में योगदान के लिए किया गया सम्मानित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोफेसर प्रदीप जोशी को आईसीएआर वेटिनरी इंस्टीट्यूट इज्जतनगर बरेली डीम्ड यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टर ऑफ साइंसेज की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया। प्रो. जोशी उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं और वर्तमान में सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी इंफाल के चांसलर भी हैं। वह यूपीएससी के पूर्व चेयरमैन और छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन रह चुके हैं।