अल्मोड़ा: बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां, 09 ग्रामीण सड़कें हुई बंद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मौसम में बदलाव जारी है। वहीं कुछ दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि सोमवार को बारिश का दौर थम गया।

बारिश का दौर

लेकिन बीते दिनों हुई बारिश के बाद मलबा आने से नौ ग्रामीण सड़कों में यातायात प्रभावित रहा। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटों के भीतर रविवार सुबह आठ बजे तक अल्मोड़ा में 5.8 मिमी, रानीखेत 12.0 मिमी, द्वाराहाट 4.0 मिमी, चौखुटिया में 9.0 मिमी, सोमेश्वर में 8.0 मिमी,जागेश्वर में 0.5 मिमी, सल्ट में 2.5 मिमी, मासी में 6.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।