पौराणिक, बैतालेवश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भगवान को लगाया गया भोग, बरगद के पौधों का भी किया गया रोपण

आज ग्राम भनारगूढ़ में एवं नैनी कुमिस्याल के द्वारा वैश्विक महामारी कोविड  19 की गाइडलाइन के अनुसार सादे कार्यक्रम के साथ अपने बुजुर्गों की भाति, हर वर्ष की तरह पौराणिक, बैतालेवश्वर शिव मंदिर  में श्रावण मास में शिव भूमि में बसे होने के नाते उस भूमि में उगाये गये अनाज सब्जी फल आदि का भोग शिव भगवान की पूजा आराधना के साथ लगाया गया, और उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया । ग्रामीणों द्वारा भोग लगाने की प्रथा कई वर्षों से चली आ रही है । भोग लगाने के साथ ग्राम की खुशहाली और सुख- समृद्धि की कामना की गयी  ।

बरगद के पौधों का रोपण किया गया

इसके बाद  ग्राम की सभी महिलाओं के द्वारा मंदिर परिसर के  समीप में महंत कैलाश गिरी महाराज के सहयोग से पूजा अर्चना के साथ बरगद के पौधों का रोपण किया गया तथा उसके संरक्षण का संकल्प लिया गया । साथ ही हरियाली पर्व के गीतों का आयोजन किया गया ।

यह रहे मौजूद

पूजा का कार्यक्रम पंडित भुवन जोशी द्वारा संपन्न कराया गया । इस कार्यक्रम में अभय साह, मनोज वर्मा, शीला उप्रेती, मोनिका जोशी, कमला पांडेय, मोहिनी पाठक, नीमा जोशी, बसंती जोशी, रेखा जोशी,  पुष्पा जोशी, शोभा तिवारी, विद्या जोशी, दिनेश जोशी , कैलाश जोशी, कमलेश जोशी, हरीश जोशी,  भाष्कर जोशी, विजयानंद, सुमित जोशी, पूरन पांडेय, हेम चंद्र जोशी, संतोष जोशी, महेश जोशी, वन पंचायत सरपंच, भनारगूढ़ के अलावा  बैतालेवश्वर मंदिर सेवा समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, पुजारी दिनेश जोशी आदि लोग उपस्थित  रहे ।