December 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: उत्तराखंड जल विद्युत निगम द्वारा संचालित कालसी के छिबरौ पावर हाउस की टनल में काम कर रहे 2 मजदूर लापता

उत्तराखण्ड के देहरादून जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां मजदूर कालसी में छिबरौ जलविद्युत गृह की टनल में काम कर रहे थे, जिसमें दो मजदूर लापता हो गए हैं। जिनके लापता होने की सूचना आज सुबह मिली। 

शनिवार से थे लापता-

जानकारी के अनुसार यह लोग शनिवार को छिबरौ टनल में प्रातः आठ बजे अपनी ड्यूटी पर गये थे। जिसमें टनल के अंदर स्थित टरबाइन पर कुछ मजदूर पेंटिंग का कार्य कर रहे थे। जिसमें इनके अन्य साथी तो वापस आ गए, लेकिन थेपाराम पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम सराडी, थाना कालसी जिला देहरादून और सीताराम पुत्र जिणीया निवासी ग्राम कलेथा, थाना पुरूवाला, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश वापस नहीं लौटे और तभी से लापता है। जिनकी उम्र 40-44 वर्ष है।

परिजनों और स्थानीय लोगों ने किया हंगामा-

इस खबर की सूचना मिलने पर परिजनों और स्थानीय लोगों ने इन मजदूरों की खोज खबर करके ढूढने के लिए काफी हंगामा किया। 

error: Content is protected !!