BWF की एथलीट कमीशन की सदस्य नियुक्त हुई पीवी सिंधु, जाने


स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। पीवी सिंधु बैडमिंटन विश्व महासंघ (BWF) के एथलीट कमीशन की सदस्य नियुक्त की गई है। पीवी सिंधु भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता है।

पीवी सिंधु एथलीट कमीशन की सदस्य चुनी गई-

26 साल की पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को पांच अन्य खिलाड़ियों के साथ सदस्य नियुक्त किया गया, जिनका कार्यकाल 2025 तक रहेगा। इस संबंध में सोमवार को बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘बीडब्ल्यूएफ को एथलीट कमीशन 2021-2025 के छह सदस्यों की घोषणा करने की खुशी हैं. आइरिस वैंग (अमेरिका), रोबिन टेबलिंग (नीदरलैंड), ग्रेसिया पोली (इंडोनेशिया), किम सोयोंग (कोरिया), पीवी सिंधू (भारत) और झेंग सी वेई (चीन) का नाम इसमें शामिल है। “