Qualifier 2: राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद, इस टीम से होगा खिताबी मुकाबला

आज 25 मई 2024 है। आईपीएल समापन की ओर है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू हुआ है। 2024 का आईपीएल सीज़न 22 मार्च से शुरू हुआ। जो 26 मई को समाप्त होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल रविवार 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

हैदराबाद ने राजस्थान को 36 रनों से हराया 

आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हरा दिया है। हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बनाए थे। जवाब में पावरप्ले में राजस्थान ने एक विकेट पर 51 रन बना लिए थे, लेकिन फिर टीम लड़खड़ा गई। इस तरह राजस्थान की टीम 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बना सकी। अब कोलकाता और हैदराबाद के बीच 26 मई को इसी मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।