पढ़िए 25 मई (शनिवार) की सुबह की ताजा व टाॅप खबरें

👉 देश-विदेश की खबर

🔹गूगल नए फंडिंग राउंड में खरीदेगा फ्लिपकार्ट में अल्पमत हिस्सेदारी, ई-कॉमर्स दिग्गज ने किया खुलासा

🔸परमाणु क्षेत्र में भारत के साथ रूस बढ़ाएगा सहयोग, कहा- इस गर्मी में मिल जाएगा अगली पीढ़ी का परमाणु ईंधन

🔹संजय शर्मा बनाए गए एयर इंडिया के नए चीफ फाइनेंस ऑफिसर

🔸 Paytm कर सकती है 6,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से बाहर

🔹 60 दिनों में 6 लाख से अधिक मोबाइल कनेक्शन होंगे री-वेरिफाई, DoT ने ऑपरेटरों को दिया निर्देश

🔸सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) के MD और CEO एनपी सिंह (NP Singh) ने 25 साल के कार्यकाल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

🔹जोधपुर में NCB का बड़ा एक्शन, छात्रों को सप्लाई होने वाला 850 किलो गांजा जब्त, तस्कर गिरफ्तार

🔸न्यूज कॉर्प ने बताया कि OpenAI अब अपने एआई फर्म के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस प्रोडक्ट्स में न्यूज कॉर्प पब्लिकेशन्स के कंटेंट्स का उपयोग कर सकेगा।

👉 उत्तराखंड की खबरें

🔸Uttarakhand News:  नैनीताल शहर से हाईकोर्ट को दूसरी जगह शिफ्ट करने के हाईकोर्ट के ही आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। साथ ही अदालत ने प्रतिवादी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है

🔹Uttarakhand News: टिहरी डैम से 1 हजार मेगावाट ,व कोटेश्वर डैम से 400 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है शेष 1 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन के लिये पीएसपी ( पंप स्टोरेज प्लांट) का कार्य अंतिम चरण में है

🔸Uttarakhand News: चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 31.55 लाख पार कर चुका है।

🔹Uttarakhand news: आईआईटी रुड़की एवं उत्तराखंड सरकार के सहयोग से अत्याधुनिक भूकंप पूर्व चेतावनी ऐप भूदेव को लांच किया गया है।

👉 खेल जगत की खबरें

🔰🔰 नम आंखों के साथ दिनेश कार्तिक ने IPL को कहा अलविदा, विराट कोहली भी हुए इमोशनल