राम चन्‍द्र पौडेल चुने गए नेपाल के तीसरे राष्‍ट्रपति

राम चन्‍द्र पौडेल नेपाल के तीसरे राष्‍ट्रपति चुने गये हैं। उन्‍होंने सी पी एन यू एम एल के सुभाष चन्‍द्र नेमबांग को हराया।78 वर्षीय राम चन्‍द्र पौडेल नेपाल के जाने-माने राजनीतिज्ञ हैं। उनका जन्‍म पश्चिमी नेपाल के तानाहुन जिले के स्‍तीशवरा गांव में हुआ था।

वर्ष 2022 के आम चुनाव में चुने गए थे सांसद

नेपाली कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता पौडेल उप-प्रधानमंत्री और नेपाल की प्रतिनिधिसभा के अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं। वर्ष 2022 के आम चुनाव में वे सांसद चुने गये थे। उन्‍होंने त्रिभुवन विश्‍वविदयालय से नेपाली साहित्‍य में स्‍नातकोत्‍तर और संस्‍कृत में शास्‍त्री की डिग्री प्राप्‍त की।

50 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्‍त हुए

राष्‍ट्रपति चुनाव का मतदान आज दोपहर बाद तीन बजे सम्‍पन्‍न हुआ था। मतगणना में उन्‍हें राष्‍ट्रपति पद के लिए पर्याप्‍त 50 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्‍त हुए।