रामनगर: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को दबोचा

रामनगर में पुलिस ने मुखबिर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों नोयडा से गिफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से फर्जी पासपोर्ट, आधार कार्ड, वीजा समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं। सीओ बलजीत भाकुनी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।

वीजा बनाने के नाम पर 53,32,996 रुपये की धोखाधड़ी:

जानकारी के अनुसार, विगत कुछ माह पूर्व हरिपुर छोई निवासी रमेश चन्द पुत्र वचन सिहं ने बताया कि कुछ लोगों ने उसके परिवार वालों को कनाडा का वीजा उपलब्ध कराने और दिल्ली से कनाडा का एयर टिकट उपलब्ध कराने के नाम पर 53,32,996 रुपये की धोखाधड़ी की थी।

सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज:

जिसके बाद पुलिस ने सात लोग राजीव , दिनेश कुमार , जोगेन्द्र कुमार , अमरजीत , अतुल , निशान्त अरोरा , राजुकमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सीओ बलजीत भकुनी ने बताया कि 07.03.22 को आरोपी सावर सिंह उर्फ राजीव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड , वीसा कार्ड आदि बरामद किये गये ।

फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है:

बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 08.04.22 को नई दिल्ली बाबा कालोनी थाना बुराड़ी से नितिन उर्फ दिनेश और राजीव पुत्र पुत्तू लाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी पासपोर्ट, फर्जी आधार कार्ड आदि बरामद किये गये । उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।