March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: केदारनाथ धाम के लिए इस दिन से की जाएगी हेली सेवा की शुरुवात, पढ़िए पूरी खबर

केदारनाथ धाम के लिए एक अक्टूबर से  हेली सेवा की शुरुवात की जा सकती है । नागरिक उड्डयन विभाग ने सेवा के लिए जमीनी स्तर पर पूरी तैयारियां कर ली हैं। अपर सचिव नागरिक उड्डयन स्वाति भदौरिया के अनुसार एक अक्तूबर से सेवा शुरू होने की उम्मीद है। जल्द ही जीएमवीएन की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग शुरु कर दी जाएगी।

केदारनाथ के लिए भी हेली सेवा बहाल

चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही प्रदेश सरकार केदारनाथ के लिए भी हेली सेवा बहाल करने जा रही है। इसके लिए विभाग ने सभी नौ ऑपरेटर के साथ मीटिंग कर एक अक्तूबर से सेवा के लिए तैयार रहने को कहा है ।

हैलीपैड के निरीक्षण के लिए आ सकती है

केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पैदल चलने में असमर्थ यात्रियों को एक अक्तूबर से हेली सेवा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग ने तैयारियां कर ली है। गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलीपैड से नौ एविएशन कंपनियों को अनुमति दी है। हेली सेवा का संचालन करने से पहले डीजीसीए की ओर से तीनों स्थानों के हेलीपैड पर सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया जाएगा।