रामनगर ब्रेकिंग: पर्यटकों से भरी आर्टिका कार नदी के रपटे पर बही, चार लोगों के निकाले जा चुके शव

यहां आज सुबह सुबह दर्दनाक हादसा हो गया । पर्यटकों से भरी आर्टिका कार नदी के रपटे पर बह गई। कार में आठ से नौ लोगों के होने की आशंका लगाई जा रही है।

अभी तक चार लोगों के शव निकाले जा चुके

जानकारी के अनुसार रामनगर कॉर्बेट पार्क से सटे ढेला नदी पर बने रपटे पर शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। पर्यटकों से भरी आर्टिका कार रपटे पर बह गई। कार में आठ से नौ लोगों के होने की आशंका लगाई जा रही है। अभी तक चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं ।

फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है

कोतवाल अरूण कुमार ने बताया कि हादसा रपटे पर अचानक पानी आने से हुआ है। बताया कि फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। चार शवों में से दो शव युवतियों व दो शव युवकों के हैं। मृतक कहां के हैं रामनगर कब आए थे, मामले की जानकारी ली जा रही है।