March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: गंभीर रूप से घायलों को एयर एम्बुलेंस द्वारा हायर सेंटर किया जा रहा है रेफर

 2,088 total views,  2 views today

बागेश्वर में कपकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करौली के स्थान बैटॉप तोक के समीप फरसाली शामा मोटर मार्ग में टंपो ट्रेवलर वाहन आपस में टकराने से एक टंपो ट्रेवल 30 मीटर खार्इ में गिरने से उसमें सवार 05 पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 07 व्यक्ति घायल हो गयी थे, जिनका हालचाल जानने जिलाधिकारी विनीत कुमार जिला चिकित्सालय पहुॅचे तथा घायल हुये व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

गंभीर रूप से घायल मरीजों को किया जा रहा है हायर सेंटर रेफर-

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि सड़क दुर्घटना मं घायल हुये 02 व्यक्तियों की हालत गम्भीर है जिनको उचित उपचार हेतु हायर सेंटर भेजने की आश्यकता है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नागरिक उड्डयन विभाग उत्तराखण्ड से एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया तथा नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा आज प्रात: ही एयर एम्बुलेंस भेजा गया जो डिग्री कालेज मैदान में उपलब्ध होकर गम्भीर रूप से घायल मधु काजीलाल पत्नी जगन मोय उम्र 55 वर्ष तथा जगन मोय पुत्र स्व0 श्री महादेव काजीलाल उम्र 66 वर्ष पश्चिम बंगाल को जिला चिकित्सालय बागेश्वर से उचित उपचार हेतु हायर सेंटर सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से अभिनाश स्टाफ नर्स को साथ में भेजा गया।

मजिस्ट्रेट जांच के आदेश-

जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना में घायल हुये व्यक्तियों का एसडीआरएफ, पुलिस, जिला प्रशासन, डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों का तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय में लाया गया, जहॉ पर घायलों का त्वरित उपचार कराया गया जिसके लिये उन्होंने सभी राहत, बचाव कार्य एवं उपचार में लगे सभी का हौसला अफजाही करते हुए आभार व्यक्त किया। वहीं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा हुर्इ दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट कपकोट को जॉच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो बिलम्बतया एक पक्ष के भीतर मजिस्ट्रीयल जॉच कराकर जॉच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।

यह लोग रहे उपस्थित-

इस दौरान डिग्री कालेज हैलीपेड पर उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, डॉ हरीश पोखरिया, कोतवाल डीआर वर्मा सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।