शिक्षा मंत्रालय ने चार वर्ष के समेकित शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम- आई टी ई पी के लिए अधिसूचना जारी की है। यह दोहरी प्रमुख पूर्ण स्नातक डिग्री है, जिसके अंतर्गत बीए बीएड, बीएससी बीएड और बीकॉम बीएड की डिग्री दी जाएगी, जोकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबंधित शिक्षक शिक्षा से संबंधित प्रमुख आज्ञापत्रों में से एक है।
शिक्षकों की नियुक्ति आई टी पी ई के जरिये की जाएगी
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 2030 से शिक्षकों की नियुक्ति आई टी पी ई के जरिये की जाएगी। यह डिग्री प्रारंभ में प्रायोगिक रूप से देश के लगभग 50 चुने हुए बहुविषयक संस्थानों द्वारा दी जाएगी। शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि चार वर्ष के आई टी ई पी पाठयक्रम की शुरुआत 2022-23 के शिक्षा सत्र से की जाएगी। इसके लिए प्रवेश राष्ट्रीय साझा प्रवेश परीक्षा के जरिये राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी द्वारा दिया जाएगा। यह पाठयक्रम बहुविषयक संस्थानों में शुरू किया जाएगा और स्कूल शिक्षकों के लिए यह न्यूनतम स्नातक योग्यता होगी।