3,469 total views, 2 views today
बीते दिनों हुई लगातार बारिश भले अब थम गई है, लेकिन इस बारिश ने खतरे को बढ़ा दिया है। वही अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर लगातार हो रहे भूस्खलन के खतरों को देखते हुए अगले तीन दिनों तक आवाजाही बंद कर दी गयी है।
आवाजाही बंद-
जिसमें कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए एहतियातन कदम उठाया गया है। इसके चलते 3 दिनों तक सुबह छह से शाम छह बजे तक आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। जिसके बाद रविवार से आवाजाही सुचारू की जाएगी। तब तक के लिए वाहन वाया रानीखेत व वाया क्वारब होते हुए निकलेंगे जबकि तराई से पहाड़ जाने वाले वाहनों को भवाली से वाया रामगढ़ होते हुए भेजा जाएगा।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (5 जुलाई, मंगलवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, षष्ठी, वि. सं. 2079)
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़( 4 जुलाई, सोमवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, पंचमी, वि. सं. 2079)
उत्तराखंड कोविड अपडेट : जानें आज कितने मिले नए संक्रमित