बीते दिनों हुई लगातार बारिश भले अब थम गई है, लेकिन इस बारिश ने खतरे को बढ़ा दिया है। वही अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर लगातार हो रहे भूस्खलन के खतरों को देखते हुए अगले तीन दिनों तक आवाजाही बंद कर दी गयी है।
आवाजाही बंद-
जिसमें कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए एहतियातन कदम उठाया गया है। इसके चलते 3 दिनों तक सुबह छह से शाम छह बजे तक आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। जिसके बाद रविवार से आवाजाही सुचारू की जाएगी। तब तक के लिए वाहन वाया रानीखेत व वाया क्वारब होते हुए निकलेंगे जबकि तराई से पहाड़ जाने वाले वाहनों को भवाली से वाया रामगढ़ होते हुए भेजा जाएगा।