राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(से.नि.) गुरमीत सिंह कल अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद मुख्यालय पौड़ी गढ़वाल पहुंचे। भ्रमण के दौरान राज्यपाल डीएम-एसएसपी समेत विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक भी की। राज्यपाल ने अनुरोध किया है कि स्थानीय लोग उनसे मिले।
पत्र लिखकर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि उनका एक-एक पल राज्य की सेवा के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि वे धरातल पर जनता की स्थिति जानना चाहते हैं। यदि कोई नागरिक राज्यपाल से कार्यक्रम के दौरान न मिल पाए, तो वह बाद में भी संपर्क कर राजभवन देहरादून में मिल सकते हैं। इसके अलावा पत्र लिखकर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं।
राज्यपाल आम जनमानस से मिलकर उनकी समस्याओं को जानना चाहते हैं, ताकि उनकी बेहतरी के लिए यथासंभव प्रयास किए जा सके।
आज करेंगे निरीक्षण
जानकारी के अनुसार आज राज्यपाल गुरमीत सिंह सर्किट हाउस में विभागीय स्टालों का निरीक्षण, विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के अलावा स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठक भी करेंगे।