उत्तराखंड: बड़ी खेंप 134.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

श्री देवेंद्र पींचा पुलिसअधीक्षक महोदय जनपद चंपावत के निर्देशानुसार तथा छेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद चंपावत में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत दिनांक 27.10.21 को जनपद चंपावत के थाना बनबसा एवं चंपावत क्षेत्र अंतर्गत 02 अलग-अलग घटनाओं में 03 व्यक्तियों के कब्जे से 134.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
जिसमे क्रमशः थाना बनबसा छेत्र अन्तर्गत पुलिस, एसओजी व एडीटीएफ टीम की संयुक्त कार्यवाही में कैनाल गेट बनबसा से अभियुक्त तबरेज अख्तर पुत्र अफजाल अहमद, निवासी ग्राम पण्डरी, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर को 120.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।    
     
पुलिस टीम

उ0नि0श्री लक्ष्मण सिंह जगवाण थानाध्यक्ष बनबसा, उ0नि0श्री मनीष खत्री प्रभारी एसओजी, उ0नि0श्री गोविन्द सिंह बिष्ट (प्रभारी एडीटीएफ) , उ0नि0श्री नवल किशोर, का0 46 नवल किशोर, का0 मतलूब खान , का0 भुवन पाण्डे , का0 98 प्रवीण कुमार,
कानि0 दिनेश गिरी शामिल रहे ।

2 अभियुक्त गिरफ्तार

कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा धौन बाजार से 300 मीटर आगे से 02 अभियुक्तों मनोज सिंह उर्फ जमाई पुत्र दीवान सिंह, निवासी मुड़ियानी, चम्पावत,  उम्र 31 वर्ष के #कब्जे से 7.8 ग्राम स्मैक तथा  शुभम पांडे पुत्र स्व0 महेश चंद्र पांडे, निवासी डूंगरा सेट्ठी, चंपावत, उम्र 24 वर्ष के कब्जे से 6.2 ग्राम स्मैक बरामद कर जेल भेजा गया।

पुलिस टीम –

उ0नि0 बबीता कोतवाली चम्पावत, कानि0 250 ना0पु0 गिरिश पाटनी, कानि0 जीवन सौन एचपीयू,
कानि0 राकेश रौंकली एसओजी शामिल रहे ।