रामनगर: गंगा स्नान पर्व पर गिरिजा मंदिर में दर्शन को उमड़े श्रदालु, दूर दराज से पंहुचे लोग

आज सोमवार है। आज कार्तिक पूर्णिमा है। इस मौके पर गंगा स्नान पर्व पर गिरिजा मंदिर में दर्शन को श्रद्धालु पंहुचे।

दूर दराज से पंहुचे श्रद्धालु

मिली जानकारी के अनुसार गंगा स्नान पर गिरिजा मंदिर में यूपी सहित दूर दराज के लोग पहुंचने शुरू हुए हैं। मंदिर में खिचड़ी भंडारे का भी आयोजन हो रहा है। कोसी नदी में गंगा स्नान कर भक्त मां गिरिजा के दर्शन कर रहे है। हालांकि टीले के खतरे को देखते हुए भक्तों ने नीचे ही दर्शन किए।