रामनगर: क्रिसमस व नये साल के लिए तैयार रामनगर, कुमाऊंनी खाना व उत्तराखंडी संगीत के साथ यह रहेगा खास

दिसंबर का महीना है। इसके साथ ही क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष के लिए रामनगर तैयार है। बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पंहुचते‌ है।

पर्यटन नगरी रामनगर के होटल-रिसार्ट पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें पर्यटकों के लिए विभिन्न व्यंजनों के साथ ही कुमाऊंनी खाना व उत्तराखंडी संगीत भी खास रहेगा। इसके अलावा बड़े होटल-रिसार्ट में एडवांस बुकिंग भी फुल हो चुकी है। जिसमें पर्यटकों के लिए रिसार्ट में खास तैयारी भी की गई है। साउंड प्रूफ, इनडोर गेम्स, उत्तराखंडी-कुमाऊनी फोक डांस, लाइव सिंगिंग आदि गतिविधि के अलावा रिसार्ट में व्यंजनों में कुमाऊंनी व्यंजन और चाइनीज, मुगलई, पंजाबी, कांटीनेंटल व्यंजन भी खास रहेंगे।