दिवंगत आर्मी सिपाही बृजेश रौतेला के घर जाकर सैन्य अधिकारियों ने शहीद परिजनों को सांत्वाना दी। जिसमें अधिकारियों ने दिवंगत सिपाही बृजेश के माता-पिता व भाई से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
30 जून को सिक्किम में सेना के वाहन दुर्घटना में हुए थे शहीद-
सिपाही बृजेश रौतेला मूल रूप से ताड़ीखेत ब्लॉक के ग्राम खत्याड़ी सरना निवासी थे। गत 30 जून को सिक्किम में सेना के वाहन दुर्घटना में बृजेश रौतेला इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। वही आगामी 17 जुलाई को बृजेश का जन्मदिन भी होता है।
देश की रक्षा करते हुए प्राण गंवाने वाले वीर सपूत का बलिदान याद रखेगा देश-
जिसमें रविवार को कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के डिप्टी कमांडेंट कर्नल केके मिश्रा, लेफ्टिनेंट जीवन सिंह व सूबेदार नरेंद्र सिंह दिवंगत सिपाही बृजेश के ताड़ीखेत स्थित आवास में पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए प्राण गंवाने वाले वीर सपूत का बलिदान देश हमेशा याद रखेगा।
इस मौके पर यह लोग रहे मौजूद-
इस मौके पर ताऊ भारत सिंह ने बृजेश से जुड़ी कई यादों को भी रखा। इस मौके पर पूर्व प्रधान देव सिंह, दीपक सिंह, भगवती रौतेला, प्रीति रौतेला आदि भी मौजूद रहे।