4,115 total views, 4 views today
चौबटिया छावनी में भारत और यूनाइटेड किंगडम के मध्य संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘अजेय वॉरियर’ शुरू हो गया है, जो जारी है।
7 अक़्टूबर से जारी है अभ्यास-
आज चौबटिया के घने जंगलात व दुरूह पहाडिय़ों के बीच भारत व यूनाइटेड किंगडम की कंपनी स्तरीय सेनाओं ने संयुक्त सैन्य अभ्यास में रणकौशल का प्रदर्शन किया। यह अभ्यास 7 अक़्टूबर से जारी है जो 20 अक़्टूबर तक चलेगा। इस अभियान को दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधो को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
संयुक्त युद्ध अभ्यास इस दिशा में माना जा रहा है खासा अहम-
इसमें कंपनी स्तरीय सैन्य प्रशिक्षण के छठे संस्करण के तहत दोनों देशों की सेवाएं आतंकवाद की चुनौति और आंतरिक विद्रोह से निपटने की दिशा में उच्च कोटि की रणनीतिक तकनीकें हासिल करेंगी। संयुक्त सैन्य अभियानों को अंजाम देने के लिए सेनाएं एक-दूसरे के ऑपरेशनल अनुभवों व तकनीकी को सांझा कर रही हैं।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (11 अगस्त, पूरे भारत में मनाया जाएगा रक्षा बंधन )
अल्मोड़ा: 12 अगस्त को बंद रहेगी बाजार,केवल ये दुकानें रहेंगी खुली
उत्तराखंड कोविड अपडेट : मिले 221नए संक्रमित, दो मरीजों की मौत