रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सोमवार को रानीखेत में कुमाऊं रेजीमेंट ऊनी शॉल उत्पादन केंद्र का निरीक्षण किया। इस केंद्र में देश सेवा में शहीद हुए जवानों की वीर नारियां काम करती हैं। इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री ने वीर नारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि वे दूसरों के लिए उदाहरण हैं। हम सबको मार्गदर्शन कराती हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय द्वारा जो भी वेलफेयर के कार्यक्रम होते हैं उसे पूरी तरह से चलाया जाता हैं। मंत्री जी ने कहा कि इनके द्वारा जो शॉल, कोट, स्वेटर आदि जो सामान बनाया जाता है वे उत्पाद पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें हम इनके त्याग और बलिदान को सलामी देते हैं इनकी वजह से आज हम गौरवान्वित महसूस हो रहे हैं।
श्रद्धांजलि भी अर्पित की
रक्षा राज्य मंत्री ने अपने रानीखेत भ्रमण के दौरान सोमनाथ मैदान में शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हमारा देश बेहद मजबूत है और हमारी सीमाएं पूरी तरह से चाक चौबंद हैं।