उत्तराखंड के टनकपुर के चिलियाघोल के पास एक अनियंत्रित मैक्स वाहन ने कार को टक्कर मार दी। कार में सवार लोग पूर्णागिरि धाम के दर्शन कर लौट रहे थे।
कार को मारी टक्कर-
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम कार संख्या DL7CN2772 मां पूर्णागिरि दर्शन के बाद टनकपुर की ओर आ रही थी। तभी मैक़्स वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पिचक गयी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर भेजा गया है। वही हादसे की वजह मैक्स वाहन के चालक का नशे की हालत में होना बताया जा रहा है।
More Stories
29 सितंबर: World Heart Day: आज मनाया जाता है विश्व हृदय दिवस, जानें इस बार की खास थीम
29 सितंबर: आज से शुरू हो रहें हैं पितृपक्ष, जानें प्रतिपदा तिथि व श्राद्ध कर्म मुहूर्त
Health tips: सूखा धनिया सेहत के लिए है कमाल, इसके सेवन से होते हैं कई फायदें