March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

रानीखेत: रानीखेत में वाहनों की नई पहचान अब यूके-20 नंबर से होगी, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

रानीखेत (अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर वाहन चालकों के लिए राहत की खबर है। अब जल्द‌ ही रानीखेत का उप संभागीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) अस्तित्व मे आएगा।

कार्यालय का चुनाव-

इसके लिए विभाग ने ताड़ीखेत स्थित जीजीआईसी की पुरानी बिल्डिंग को कार्यालय के लिए चुन लिया है। जिसके बाद एक माह के भीतर कार्यालय अस्तित्व में आ जाएगा।

वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर-

इस कार्यालय के खुलने से रानीखेत उपमंडल क्षेत्र के वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन फिटनेस सहित तमाम कार्यों के लिए अल्मोड़ा आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिसके बाद अब रानीखेत के वाहनों की नई पहचान अब यूके-20 नंबर से होगी। पांच साल की जद्दोजहद के बाद यहां कार्यालय अस्तित्व में आने जा रहा है।